बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शुरुआत से ही एक-दूसरे के साथ रहने वाले दो करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम रियाज (Asim Riaz) अब दुश्मन बन गए हैं . पिछले हफ्ते हुई लड़ाई के बाद ये दोनों एक-दूसरे के फिर से दोस्त बन गए थे. हालांकि इस हफ्ते तो सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की लड़ाई ने हदें ही पार कर दी. उन्होंने एक-दूसरे को धक्का दिया और लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज का कॉलर इतनी जोर से पकड़ा की उन्हें चोट लग गई. बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की यह लड़ाई एक टास्क के दौरान हुई.
बिग बॉस में भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज, ट्विटर पर लोगों ने कहा- बाहर निकालो इन्हें...