इस साल सितंबर तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लाएगा अपना आईपीओ


देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी से संपर्क किया है। एनएसई ने सितंबर 2020 में आईपीओ बाजार में आ जाने की उम्मीद जताई है।

एनएसई के सीईओ ने दिया बयान


इस संदर्भ में एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ विक्रम लिमये ने बताया कि, 'हमने आईपीओ की मंजूरी लेने के लिए सेबी से संपर्क किया है। इसके बाद हम मर्चेंट बैंकर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। मर्चेंट बैंकर आईपीओ के लिए दस्तावेज का प्रारूप तैयार करने में मदद करेगा।' 

तीसरी तिमाही में एनएसई ला सकता है आईपीओ


साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज वर्तमान कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में आईपीओ ला सकता है। लेकिन इसके लिए सेबी की मंजूरी की जरूरत होगी। जब तक सेबी से इसके लिए मंजूरी नहीं मिलेगी, तब तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आईपीओ नहीं ला पाएगा। सेबी से मंजूरी मिलने के बाद ही आईपीओ की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी। लिमये ने यह भी कहा कि समूचा आईपीओ उसके शेयरों की बिक्री पेशकश के रूप में होगा। पेशकश में एनएसई के वर्तमान शेयरधारक ही अपने शेयर बेचेंगे। 

2019 में आर्थिक सुस्ती से ठंडा पड़ा आईपीओ बाजार


बता दें कि वर्ष 2019 में आईपीओ के माध्यम से 12,362 करोड़ रुपये पूंजी जुटाई गई, जो 2018 के 30,959 करोड़ रुपये से 60 फीसदी कम धनराशि रही। प्राइम डाटाबेस द्वारा संग्रहित आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2019 में सिर्फ 16 आईपीओ आए, जबकि 2018 में 24 आईपीओ आए थे।
 

वर्ष 2017 में 36 आईपीओ के माध्यम से 67,147 करोड़ रुपये, जबकि 2016 में 26 आईपीओ से 26,494 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। वहीं 2015 में 15 आईपीओ से 13,614 करोड़ रुपये और 2014 में 5 आईपीओ से 1,201 करोड़ रुपये जुटाए गए।