दीवार से चिपके इस केले की कीमत है 85 लाख रुपये, जानिए क्‍यों

डक्ट टेप के जरिए दीवार से चिपके एक केले की कलाकृति ने सबको हैरत कर दिया है. इस कलाकृति को मिआमी बीच के आर्ट बेस्ल में बेचा गया है. इटली के जानेमाने कलाकार मौरिज़िओ कैटेलन (Maurizio Cattelan) ने इसे "कॉमेडियन" नाम दिया है. इसकी कीमत 120000 डॉलर यानी 85 लाख लगाई गई है.सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को इसे पैरिस की आर्ट गैलरी पैरोटिन में प्रदर्शनी के लिए रखा गया था. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आर्टसी के मुताबिक कैटेलन की अन्य कलाकृतियों की तरह ही यह कृति कई संस्करणों में सामने आई है. इस कलाकृति के तीन संस्करणों में से दो कृतियांं बेची जा चुकी हैं. इस कलाकृति में इस्‍तेमाल किए गए केले को मियामी के एक ग्रोसरी स्‍टोर से खरीदा गया है. साथ ही इसमें डक्‍ट टेप के एक टुकड़े को भी लगाया गया है. इस कृति के साथ इसकी विश्वसनीयता का एक सर्टिफिकेट भी है. पैरोटिन गैलरी के मालिक इमैनुएल पैरोटिन ने सीएनएन को बताया कि केला वैश्विक व्यापार और ह्यूमर का प्रतीक है.