शाहीन बाग में फायरिंग के बाद सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश, केजरीवाल बोले- राजधानी में दिनदहाड़े गोलीबारी, गृह मंत्री ध्यान दें

जामिया इलाके में गोली चलने के दो दिन बाद शनिवार को शाहीन बाग में भी गोली चलने की घटना हुई। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आसपास के लोगों के पूछने पर गोली चलाने वाले ने कहा, ‘‘हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।’’ देर शाम गोली चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। व्यक्ति का नाम कपिल गुज्जर बताया जा रहा है और वह नोएडा के पास दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है।


घटना के बाद एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस को इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने पुलिस से प्रदर्शन वाले स्थान पर बैरिकेड लगाने के लिए कहा है, ताकि बाहरी लोग यहां आकर परेशानी न पैदा करें। वहीं, पुलिस अब स्थानीय वॉलेंटियर्स की मदद से यहां आने वाले लोगों की तलाशी लेगी। 


केजरीवाल बोले- अमित शाह जी, आपने क्या हाल बना रखा है दिल्ली का
दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोली चलने की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, अमित शाह जी, ‘‘यह आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का। दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं। कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चुनाव आते-जाते रहेंगे। लेकिन दिल्ली के लोगों की खातिर, कृपया कानून -व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए।’’


कांग्रेस ने कहा- भारत के विकास को आगे ले जाने वाले हाथ बंदूक चला रहे


कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा,‘‘गोली चलाने वाला बदल गया। लेकिन ट्रिगर दबाने की विचारधारा जैसी 1948 (नाथूराम गोडसे) में थी वैसी ही 2020 में भी। जिन हाथों को भारत के विकास को आगे लेकर जाना था, वह बंदूक चला रहे हैं। 'मेक इन इंडिया' की जगह देश में नफरत फैलाने का काम हो रहा।’’


गुरुवार को जामिया विश्वविद्यालय के पास एक युवक ने गोली चलाई थी


इससे पहले, जामिया के पास नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ रैली से पहले गुरुवार को युवक ने फायरिंग की थी। इस युवक का फेसबुक प्रोफाइल में नाम रामभक्त गोपाल बताया गया। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे, जबकि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।


रविशंकर प्रसाद ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत का प्रस्ताव दिया था


इससे पहले, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने ट्वीट किया कि वह तय रूपरेखा के तहत शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान उनकी सीएए को लेकर शंकाएं भी दूर की जाएगी। शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ 15 दिसंबर से प्रदर्शन चल रहा है।


Image result for firing in shaheen bagh